डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) विगत दिवस जिलाधिकारी महोदय शाहजहांपुर द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जीएफ ( पीजी) कॉलेज शाहजहांपुर में संचालित निशुल्क कोचिंग का निरीक्षण किया गया। कोचिंग में अध्ययनरत अभ्यर्थियों की समस्याओं को दृष्टिगत कर जिलाधिकारी महोदय ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विषयों के अध्यापक नहीं है उनकी तत्काल व्यवस्था की जाए तथा ख्याति प्राप्त कोचिंग से नोट उपलब्ध कराए जाएं। साथही जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ स्वपनिल यादव को कोचिंग में सहायक कोर्स कोआर्डिनेटर नियुक्त किया जाए जो समय समय पर छात्र-छात्राओं की समस्या का निस्तारण करेंगे। पुस्तकालय के निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान की अपडेट करंट पुस्तकें एवं एनसीईआरटी की आवश्यक पुस्तकें पुस्तकालय में उपलब्ध करवाई जाएं ।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि काशनमनी ₹500 जमा कर एक निश्चित समय के लिए घर के लिए भी दी जाएं, निश्चित समय पर पुस्तके वापस जमा ना होने पर पेनल्टी भी लगाई जाए।
निरीक्षण के समय डॉक्टर मोहम्मद सलीम (फिजिक्स) डा रिफाकत हुसैन (अंग्रेजी ) डा रहीस अहमद (राजनीति विज्ञान) डा उमेश चंद्र मिश्रा ( भूगोल) स्वप्निल यादव (एनवायरनमेंट साइंस) विषयों के प्रोफेसर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जावेद खान (वरिष्ठ सहायक) श्री सौरभ (कंप्यूटर ऑपरेटर) एवं श्री रिजवान (इंचार्ज अभ्युदय कोचिंग कार्यालय )उपस्थित रहे
What's Your Reaction?