डीएम ने दिव्यांग बूथ का किया निरीक्षण

May 13, 2024 - 20:12
May 13, 2024 - 20:13
 0  2k
डीएम ने दिव्यांग बूथ का किया निरीक्षण

शाहाबाद हरदोई । डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी केशव चंद्र गोस्वामी मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान महुआ टोला स्थित प्राथमिक पाठशाला में बनाए गए दिव्यांग बूथ पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद दिव्यांगों के लिए उपलब्ध ट्राई साइकिल देखीं। यहां पर डीएम ने दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और दिव्यांगों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए ट्राई साइकिल को बूथ के दरवाजे पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग मतदाता वोट डालने के लिए किसी सहारे की जरूरत न महसूस करे। उसे ट्राई साइकिल के माध्यम से कर्मचारी स्वयं बूथ तक लेकर जाएं और उसका वोट डलवाने में सहयोग करें। उन्होंने यहां पर सेल्फी प्वाइंट अंदर रखा देखकर उसे तत्काल बाहर गेट पर लगवाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0