डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

May 13, 2024 - 20:16
May 13, 2024 - 20:38
 0  1.2k
डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

शाहाबाद हरदोई । डीएम और एसपी ने दोपहर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ली । डीएम मंगला प्रसाद सिंह एसपी केसी गोस्वामी के साथ दोपहर तकरीबन 2:00 बजे कोतवाली पहुंचे। यहां से सीधे फोर्स बल के साथ पहले आदर्श मतदान केंद्र बी एन डिग्री कॉलेज पहुंचे यहां पर उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात कर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने ईवीएम मशीनों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर डीएम ने लाइन में लगे मतदाताओं से पूछा कि उनके घरों के लोगों ने वोट डाल दिए हैं या नहीं ? अगर नहीं डाले हैं तो सभी लोगों का वोट डलवाए और मतदान प्रतिशत बढ़कर प्रशासन का सहयोग करें। डीएम ने पहली बार वोट डालने वाली किन्नर पायल के साथ फोटो भी खिंचवाई। डीएम ने मतदान केंद्र के अंदर रखा गया सेल्फी प्वाइंट बाहर निकलवाया और कहा वोट डालकर जाने वाले लोगों को सेल्फी लेने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। तत्पश्चात डीएम और एसपी महुआ टोला स्थित 89 दिव्यांग मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहां पर दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया था। तत्पश्चात डीएम और एसपी सांडी विधानसभा के लिए रवाना हो गये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0