डीएम और एसएसपी ने मुजफ्फरपुर कारा में बंदी दरबार का किया आयोजन : समस्याओं से अगवत

बुधवार को केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा बंधिया के लिए बंदी दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान लिखित पत्र और कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों की समस्या से अवगत होकर समस्याओं के निपटारा हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश. साथ ही वार्ड और परिसर के झील का भी भ्रमण किया गया ।

Jul 24, 2024 - 21:54
Jul 24, 2024 - 21:57
 0  1.5k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बुधवार को केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा बंधिया के लिए बंदी दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान लिखित पत्र और कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों की समस्या से अवगत होकर समस्याओं के निपटारा हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश. साथ ही वार्ड और परिसर के झील का भी भ्रमण किया गया ।

जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया की जिलाधिकारी और अन्य पदाधिकारी के द्वारा मुजफ्फरपुर जेल में स्थित महात्मा गांधी एवं शहीद खुदीराम बोस के मूर्ति पर मालपान किया गया साथ ही शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, जिसके बाद बंधिया के बीच जाकर बंधिया की समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. कई बंधिया ने बंदी आवेदन के माध्यम से उन्हें लिखित अनुरोध किया. साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा जेल की महिला बंधिया से भी मुलाकात कर उन सभी की समस्याओं से अवगत हुए. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जेल के अंदर बने समस्त झील का परिभ्रमण किया गया एवं वार्ड में जाकर बंधिया का हाल जाना गया. उनके द्वारा करा में अवस्थित निर्माण शाला का कभी अवलोकन किया गया और पाठशाला में पाक रहे भोजन को देखा गया.

इस दौरान सिविल सर्जन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भवन निर्माण और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0