डीएम और एसएसपी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) सोमवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर स्थित अंबेडकर उपवन में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया. बता दें की भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम और एसएसपी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के आदर्शों, मूल्यों एवं विचारों को आत्मसात करने तथा प्रदेश एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक एवं महती भूमिका निभाने की अपील की.
What's Your Reaction?






