डीआईजी श्री सांघी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुना पुलिस कंट्रोल रूम मीटिंग हॉल में ली मासिक अपराध समीक्षा मीटिंग

गुना (आरएनआई) पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालिर रेंज अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने आज शनिवार को गुना पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ जिले में पुलिस कार्यप्रणाली की मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारीगण एवं अन्य कार्यालयीन स्टॉफ मौजूद रहा । डीआईजी अमित सांघी द्वारा जिले में लंबित गंभीर एवं जघन्य श्रेणी के अपराधों की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निम्न बिन्दुओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए ।
_जिले के सभी थाना क्षेत्रों में माइक्रो बीट प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू किया जावे एवं बीट प्रभारी व बीट आरक्षक के द्वारा ऑब्जर्वेशन/इन्फोर्मेशन बुक आवश्यक रूप से रखी जावे ।
_एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में जप्तशुदा माल का विधिवत निराकरण कराया जावे ।
_गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की फाईलें खोलकर उन्हें अपडेट किया जावे ।
_थानों पर रखे जाने वाले विभिन्न रजिस्टरों का सुव्यवस्थित तरीके से संधारण किया जावे ।
_ नाबालिगों के अपहरण अथवा गुम होने के मामलों में तत्परता लाई जाकर उनकी यथाशीघ्र दस्तयाबी की जावें ।
_व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान पूरी सजगता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी की जावे ।
_माननीय उच्च न्यायालय के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर मांगी जाने वालीं सभी जानकारियां समय पर उपलब्ध कराई जावे एवं जारी वारंटों की तामीली सुनिश्चत की जावे।
_पुलिस मुख्यालय से समय-समय पर परपित्रों/निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जावे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के कार्य की बारी-बारी से समीक्षा किये जाने के साथ ही निम्न विषयों पर चर्चा कर इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये :–
_सभी प्रकार के लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग, लंबित माल, लंबित मर्ग आदि के निराकरण में तत्परता लाई जाकर इनका यथाशीघ्र निराकरण करें।
_सभी लेबल पर सीएम हेल्पलाइन, सीएम मोनिट, सीएम हाउस एवं बरष्ठि कार्यालयों की लंबित शिकायतों का समयावधि में संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें।
_विभिन्न अपराधों में जप्तशुदा वाहनों का विधिवत निराकरण करें ।
_दुर्घटना के प्रकरणों में एफएआर/आईएआर/डीएआर रिपोर्ट समयावधि में भेजी जावे ।
_थानों एवं थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरे हमेशा चालू स्थिति में रखे जावें ।
_थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उन पर अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें ।
_सभी राजपत्रित अधिकारीगण थानों पर सरप्राईज विजिट कर सतत निरीक्षण करें ।
_थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियां जैसे जुआ, सट्टा, शराब, पशु तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी/विक्रय आदि में संलिप्त माफियाओं पर सूक्ष्म निगाहें रखते हुए इन पर सख्त कार्यवाहियां करें, यदि जिले में कहीं भी इस प्रकार की कोई गतिविधि परलिक्षित होती हैं, तो संबंधित थाना प्रभारी इसके जबावदेह होंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






