डी फार्मा का परीक्षा फल घोषित, परीक्षा फल पाकर उत्साहित हुए बच्चे

Sep 13, 2023 - 19:31
Sep 13, 2023 - 19:31
 0  621
डी फार्मा का परीक्षा फल घोषित, परीक्षा फल पाकर उत्साहित हुए बच्चे

पुवायां-शाहजहांपुर। (आरएनआई) श्री रतन सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डीफार्मा का परीक्षा फल प्राविधिक शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा आज घोषित कर दिया गया है  इस वर्ष कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा इस परीक्षा में कॉलेज के डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र इमरान अंसारी ने प्रथम स्थान, दिव्यांशु मिश्र ने द्वितीय स्थान तथा आशीष ने तृतीय प्राप्त किया है व डी फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र परमजीत राठौर ने प्रथम स्थान, प्रिंस कुमार ने द्वितीय स्थान तथा विकास सिंह ने तृतीय प्राप्त कर अपना और कॉलेज का नाम रोशन किया है कॉलेज के सभी छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है कॉलेज के संचालक राकेश यादव व सह संचालक आदित्य यादव द्वारा छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें भविष्य में अच्छे फार्मासिस्ट बनने का आशीर्वाद दिया 
क्रमशः 1दिव्यांशु मिश्रा 2आशीष 3इमरान अंसारी 4परमजीत राठौर 5प्रिंसकुमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow