डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आज से, डेप्यूटेड मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रेक्षक व पुलिस पदाधिकारियों की हुई समाहरणालय सभा कक्ष में ब्रीफिंग
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के निर्देशानुसार 22 जून शनिवार एवं 23 जून रविवार को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए प्रभारी डीएम सह एडीएम बिनोद कुमार सिंह द्वारा केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का ब्रीफिंग करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा होगी। दो दिनों तक होने वाली परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए परीक्षा केंन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए 34 केन्द्र प्रेक्षक, 37 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 07 गश्तीदल दण्डाधिकारी, 06 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा तिथि को 07 बजे पूर्वाहन में परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा समाप्ति के बाद तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। जिससे परीक्षा सामग्रियों को केन्द्राधीक्षक से प्राप्त कर प्राधिकृत पदाधिकारी को हस्तगत कराने का दायित्व सौपा गया।
-एडमिट कार्ड से चेहरे मिलान के बाद ही मिलेगा प्रवेश मिलेगा।
10:30 बजे पूर्वा० के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दी जायेगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जैमर की व्यवस्था की गई है। सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा की विडियोग्राफी, अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय पूर्णरूपेण चेकिंग की व्यवस्था करेंगे।
एसडीएम, हाजीपुर द्वारा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लगाया गया है।
परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो परीक्षा तिथि को प्रातः 06 बजे से सन्ध्या 05 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06224-260220 पर किसी भी आकस्मिक स्थिति एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
परीक्षा कार्य में लगाए गए सभी पदाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को कई अहम निर्देश देते हुए कहा गया कि अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ कैलकुलेटर स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर चार्ट और किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, पेजर ए.टी.एम. कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित होगा। संबंधित दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक हॉल में इसके उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि प्रवेश द्वार पर ही जांचकर निकलवाना सुनिश्चित करेंगे। केन्द्र प्रेक्षक शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए प्रवेश-पत्र के कार्यालय प्रति में निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर कराया जाएगा। हस्ताक्षर मिलान के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
ब्रीफिंग में डीडीसी मो. शम्स जावेद अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार और एसडीएम, हाजीपुर श्री राम बाबू बैठा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?