डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शाहाबाद की जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की करी अपील

May 1, 2023 - 17:01
May 1, 2023 - 19:03
 0  567
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शाहाबाद की जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की करी अपील

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) नगरीय निकाय चुनाव में शाहाबाद नगरपालिका से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्रा बंब्लू के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दोपहर शाहाबाद की बड़ी फील्ड पहुंचे। जन सभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। सपा पर कराया प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अराजकता चरम सीमा पर थी लेकिन जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से अराजकता पूरी तरह से समाप्त हो गई है और कानून का राज दिखाई पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सुरक्षा और विकास की गारंटी है। इसलिए सभी क्षेत्रीय मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि आने वाली 4 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करके ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करें। इस मौके पर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील करते हुए कहा भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्र को वोट देकर नगर को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करें ताकि नगर का बिना भेदभाव के संपूर्ण विकास हो सके। जनसभा को सांसद जयप्रकाश रावत, राम बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने भी संबोधित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)