डिप्टी सीएम ने लालू यादव के लिए भारत मांग को बताया शर्मनाक, कहा - प्रतिष्ठा के साथ..
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिला प्रभारी मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को मुजफ्फरपुर का दौड़ा किया, जहा सबसे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. वही मीडिया से बातचीत में दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला किया. RJD द्वारा लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग के सवार पर डिप्टी सीएम ने इस मांग को न केवल ‘शर्मनाक’ बताया, बल्कि इसे बिहार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला कदम करार दिया.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा की जो व्यक्ति बिहार की छवि को भ्रष्टाचार से कलंकित कर चुका है, उसके लिए भारत रत्न की मांग करना, इस पुरस्कार की गरिमा को गिराने जैसा है. कहा की लालू यादव के कार्यकाल में बिहार में अपराध, हत्या, लूट और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ आ गई थी, जिसे आज भी बिहारवासी 'जंगलराज' के रूप में याद करते है.
साथ ही कहा कि RJD के लोग को ‘ज्ञान का अभाव’ है. इसलिए वे ऐसे व्यक्ति के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे हैं, जिसने बिहार को बदनाम किया. उन्होंने बिहार के इतिहास को याद करते हुए कहा की सम्मानित बिहार की उन विभूतियों के लिए करें, जिन्होंने बिहार का नाम रोशन किया हो.
शराबबंदी के मुद्दे पर विजय कुमार सिन्हा ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा की सहनी अब शराबबंदी कानून को हटाने की बात कह रहे हैं, जबकि पहले वह इसे लागू करवाने में भूमिका निभा चुके थे. वही शराब बंदी के मामले को लेकर कहा की सरकार शराब से संबंधित मामलों में दोषियों को बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे न केवल आरोपी बल्कि असली अपराधियों की भी तलाश करें.
बिहार जहरीली शराब से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए कहा की सरकार इस मामले में पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है और पुलिस असली अपराधियों को ढूंढ़ निकालने में लगी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दोषी, चाहे वह अधिकारी ही क्यों न हो, को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें की डिप्टी सीएम सह मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया साथ ही कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए!. सिन्हा ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करने में तत्परता दिखाएं और सरकार की विकास योजनाओं को समय पर पूरा करें.
What's Your Reaction?