डाॅ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट ने अंध विद्यालय दो बच्चों को प्रदान की नेत्र ज्योति
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) मथुरा रोड़ स्थित बीएचआरसी-डाॅ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट ने अंध विद्यालय से आए दो बच्चों का दृष्टि बाल परियोजना के अंतर्गत ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की है।
संस्था के वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी ने बताया कि कुछ समय पहले जाँच के अस्पताल आए जीवन ज्योति अंध विद्यालय के 3 बच्चों को मोतियाबिन्द और कॉर्निया संबन्धी समस्या से ग्रसित पाया गया था। तत्पश्चात संस्था द्वारा सेवा फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जा रही दृष्टि बाल परियोजना के अंतर्गत दो बच्चों का सफल ऑपरेशन किया गया।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. सूफियान दानिश ने कहा कि डाॅ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट पिछले 10 बर्षों से जरूरतमंद लोंगों को सुलभ और बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रहा है।परियोजना कोऑर्डिनेटर मनोज चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी के निर्देशन में चलायी जा रही दृष्टि बाल परियोजना के अंतर्गत अभी तक 1000 से अधिक चश्मे और 50 से अधिक मोतियाबिन्द, भैंगापन के ओपरेशन निःशुल्क किए जा चुके हैं।
अंध विद्यालय के व्यवस्थापक विवेक शास्त्री ने अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था निःस्वार्थ भाव से नेक और सराहनीय कार्य कर रही है।इसके लिए यहां के सभी चिकित्सक, स्टाफ और पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं।
इस अवसर पर डाॅ. निधि राघव, डाॅ. महक ठाकुर, मुकेश कुमार (एच.आर. डिपार्टमेंट), मनोज चौधरी (परियोजना कोऑर्डिनेटर) आदि की उपस्थिति विशेष रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






