डालीगंज में निकली भव्य शोभायात्रा रात भर हुआ श्री बालाजी महाराज का 15वां भव्य जागरण

Jun 11, 2024 - 19:31
Jun 11, 2024 - 19:31
 0  702
डालीगंज में निकली भव्य शोभायात्रा रात भर हुआ श्री बालाजी महाराज का 15वां भव्य जागरण
डालीगंज में निकली भव्य शोभायात्रा रात भर हुआ श्री बालाजी महाराज का 15वां भव्य जागरण

लखनऊ, श्री बालाजी जागरण समिति द्वारा 15वां श्री बालाजी महाराज जी का भव्य जागरण दिनांक 10 मई 2024 को डालीगंज अतुल चौराहे पर हुआ, जागरण का आरम्भ भगवान की भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ यात्रा में सबसे आगे जटायु जी के पीछे डीजे बैंड के पीछे भूत प्रेत अघोरियों के संग नन्दी पर सवार शिव शंकर जिनके पीछे ब्रास बैंड और श्री सीता राम जी का दरबार रथ पर सवार शोभा यात्रा शंकर नगर से होते हुए सीतापुर ब्रांच रोड से इक्का स्टैंड होते हुए पन्ना लाल रोड डालीगंज अतुल चौराहे पर आई जिसके बाद श्री बालाजी महाराज जी की पूजा आरती हुई।

जागरण में राम प्रताप लक्खा, स्मृति सक्सेना, विशाल रस्तोगी ने भजनों के गायन से वातावरण भक्तिमय हो गया। जागरण में लक्की राज आर्ट ग्रुप की ओर से अयोध्या के राम लला का साक्षात मूरत रूप का दृश्य एवं संजीवनी बूटी लिए हुए उड़ते हुए हनुमान जी की झांकी प्रतुत की गई। जागरण के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि यह जागरण पिछले 15 वर्षों से लगातार हो रहा है, जागरण में डालीगंज के समस्त व्यापारियों का सहयोग रहता है जिसमें घनश्याम अग्रवाल जी, मनीष गुप्ता जी, दिव्यांशु वर्मा एवं ऋषि कपूर व अन्य मौजूद रहते है। जागरण में बालाजी महाराज जी को छप्पन भोग का भोग एवं 151 किलों के लड्डू का भोग लगाया गया है। श्री बालाजी जागरण समिति द्वारा जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जागरण के बाद सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण करके जागरण को पूर्ण रूप दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow