डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

Dec 12, 2022 - 22:18
Dec 12, 2022 - 22:32
 0  756
डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

हरदोई (आरएनआई) मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन बच्चों को पुरस्कार वितरण व प्रशस्ति पत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम के समापन के समय पहुंचे देर रात मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सवायजपुर विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू, सांडी विधायक प्रभास कुमार गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश युवा भाजपा नेता पारुल दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सामान्य ज्ञान, मेहंदी, सुलेख, रंगोली कलश सज्जा ,खेलकूद आदि लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं के बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अनुशासन व संस्कार की शिक्षा देने में अग्रणी भूमिका निभाता है। विधायक प्रभास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखती है। विधायक गोपामऊ श्याम प्रकाश ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि इस समय इन प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है जो कि हमारी संस्कृति सभ्यता व संस्कारों को दर्शाते हैं युवा पीढ़ी को इस प्रकार के कार्यक्रम अवश्य देखने चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। वरिष्ठ पत्रकार अभ्यंकर गौड़ व सीएस अकैडमी आशा के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन में बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। का वितरण कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दिव्या सिंह वाह छात्र अर्पित सिंह तथा छात्रा अंजली सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह व युवा भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक अखिलेश सिंह ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, शिक्षिका अर्पिता सिंह, कविता गुप्ता, रूपाली गुप्ता, विनीता शुक्ला, सोनी तिवारी, सोनम शुक्ला, आरती वर्मा, प्रज्ञा तिवारी, रामप्रकाश पांडेय, उदय शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता देवेश प्रताप सिंह, भूपेश सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)