ठेकेदार की लापरवाही के चलते मोटरसायकिल सवार की निर्माणाधीन पुल से गिरने के कारण मौत
गुना। आज ग्राम पंचायत परवाह में निर्माणाधीन पुल से एक मोटरसायकिल सवार की गिरने से मौत हो गई। बतादे कि उक्त निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने तय नियम के अनुसार सूचना बोर्ड नही लगाए थे न ही निर्माण कार्य के दौरान रॉड पर उचित स्टॉपर नही लगाए थे। जिसके दौरान रॉड पर मोटर सायकिल सवार सीधे ही गड्ढे में जाकर गिर कर मोत के मुँह में चला गया। लोगो का कहना है कि निर्माण चलने के दौरान ठेकेदार ने कोई भी ऐसा निशान-चिन्ह नहीं लगा रखा है, जिससे यह पता चल सके कि आगे गड्ढा है। जबकि नियम अनुसार निर्माण कार्य प्रगति पर है ऐसा बोर्ड लगाना आवश्यक है। फलस्वरूप आज एक बहुत बड़ी घटना हुई है, इसमें एक झागर निवासी भवानी किरार की मोटरसाइकिल पुल के गड्ढे में गिरने से मृत्यु हो गई है। उल्लेखनीय है कि ठेकेदार को बार-बार ग्राम पंचायत परवाह एवं समस्त ग्रामवासी एवं फतेहगढ़ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद किरार ने उनको फोन लगाकर कार्यस्थल पर आवश्यक निर्देश के तहत कार्य के कर बोला कि भाई जो आपने वैकल्पिक रास्ता बनाया है उसको भी ठीक कर दीजिएग लेकिन कोई सुनवाई उन्होंने नहीं की आगे ऐसा कोई बोर्ड नहीं लगा रखी जिससे कोई उसमें ना जा सके सीधा चला गया उसमें लगा जिससे यह पता चल सके कि आगे कार्य प्रगति पर है ठेकेदार ने कोई सुनवाई नहीं की और आज एक बड़ी घटना हुई उसकी जिम्मेदार ठेकेदार है यह कार्य कोई गुप्ता नाम से कर रहा है।
What's Your Reaction?