ठा. श्रीराधा दामोदर मंदिर में नित्यलीला प्रविष्ट निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज का अष्टम तिरोभाव महोत्सव 6 फरवरी को
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में नित्यलीला प्रविष्ट श्रील जीव गोस्वामी पीठ परम्परा के 14वें पीठाधीश्वर गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदायाचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज "पूज्य महाराजश्री" का अष्टम् तिरोभाव महोत्सव 6 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या तरुलता गोस्वामी मां गुसाईं के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, दीपक कुमार (आई.पी.एस.) के द्वारा पूज्य महाराजश्री के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा।जिसके अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राई साइकिल एवं श्रवण यंत्र आदि वितरित किए जायेंगे।तत्पश्चात अयोध्या धाम में सम्पन्न हुए श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित संतों, विद्वानों एवं धर्माचार्यों का अभिनंदन व सम्मान किया जायेगा।इसके अलावा संत-विद्वत सम्मेलन, पुष्पांजलि, छप्पन भोग, श्रीहरिनाम संकीर्तन, फूल बंगला एवं संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा भंडारा आदि के कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।
मंदिर के वरिष्ठ श्रीअंग सेवाधिकारी आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?