ठग सुकेश की 7,640 करोड़ टैक्स चुकाने की पेशकश, वित्त मंत्री सीतारमण को लिखा पत्र
वित्त मंत्री से उसने इसे भारतीय कर योजना के तहत घोषित करने की अनुमति मांगते हुए 7,640 करोड़ रुपये कर चुकाने की इच्छा जताई है।
नई दिल्ली (आरएनआई) करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर वित्त वर्ष 2024-25 में विदेश में अपनी 2.7 अरब डॉलर (करीब 22,410 करोड़ रुपये) की आय की घोषणा की है। वित्त मंत्री से उसने इसे भारतीय कर योजना के तहत घोषित करने की अनुमति मांगते हुए 7,640 करोड़ रुपये कर चुकाने की इच्छा जताई है।
सुकेश ने पत्र में बताया कि उसकी कंपनियां एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल (अमेरिका में पंजीकृत) व स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में पंजीकृत), ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग व सट्टेबाजी का कारोबार करती हैं। ये व्यवसाय 2016 से संचालित हैं।
सुकेश पर कई मामले सुकेश पर करोड़ों की धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों की विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसके खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?