ठंड-कोहरे और बारिश के बीच इंडिगो की यात्रियों को सलाह, ये अपडेट देखकर ही घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें
एयरलाइन ने कहा है कि यात्री घर से अपडेट लेकर ही निकलें। दिल्ली में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ गया है। इसका असर ट्रेनों की आवाजाही और उड़ानों पर असर हुआ है। इस बीच इंडियो ने दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले यात्रियों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है।
एयरलाइन ने कहा है कि यात्री घर से अपडेट लेकर ही निकलें। दिल्ली में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में एयरलाइन ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें, क्योंकि फ्लाइट में देरी हो सकती है।
दिल्ली के अलावा अन्य शहरों के एयरपोर्ट्स को लेकर भी इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की है। इनमें बेंगलुरु एयरपोर्ट भी शामिल है। एयरलाइन ने कहा, 'बेंगलुरु में कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें। एयरलाइन कंपनी ने कहा, 'श्रीनगर में स्नोफॉल हो रहा है। इससे फ्लाइट शेड्यूल्स प्रभावित हो सकते हैं। एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस देख लें।'
कोहरे के चलते बड़ी संख्या में विमान सेवाएं प्रभावित हो रही है। ऐसे में नागरिक विमानन मंत्रालय ने कोई भी नया कदम उठाए जाने के संकेत तो नहीं दिए हैं, लेकिन विमानन कंपनियों को याद दिलाया गया है कि ग्राहकों को समय पर विमान रद्द होने की सूचना दें और तीन घंटे से ज्यादा विलंब हो तो रद्द करें। विलंब हो रहे विमान में यात्रियों को 90 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं बिठाने का निर्देश खास तौर पर दिया गया है।
नागरिक विमानन मंत्रालय का कहना है कि कोहरे की समस्या से उड़ान सेवाओं के प्रभावित होने की घटनाओं को कम से कम करने के लिए पिछले दो महीनों से संबंधित विभागों से विचार-विमर्श चल रहा है। इस विचार-विमर्श में नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई), मौसम विभाग (आईएमडी) और सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि इन सभी विभागों के आपसी सामंजस्य से ही विमान सेवाओं को सुचारू तौर पर चलाया जा सकता है। इस क्रम में सभी उड्डयन कंपनियों को कहा गया है कि उड़ानों के प्रभावित होने या रद्द होने को लेकर ग्राहकों को पूरी पारदर्शिता के साथ सूचना देना सबसे महत्वपूर्ण है। विमानन कंपनियों और एजेंटों को ग्राहकों से मोबाइल नंबर लेने को भी कहा गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?