ट्रैक्टर ट्रॉली के नाम पर 20 लाख रुपये का फ्रॉड, मामला दर्ज
![ट्रैक्टर ट्रॉली के नाम पर 20 लाख रुपये का फ्रॉड, मामला दर्ज](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_674a040dd0193.jpg)
धार (आरएनआई) मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने के व्यापार में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इंदौर के दो अज्ञात लोगों ने धार के एक व्यक्ति को लालच दिया कि वह पुराने ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने के व्यापार में लाखों का फायदा पहुंचाने के एवज में अलग-अलग बैंक खातों में करीब 20 लाख रुपए जमा करवा लिए।
बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं देने पर फरियादी ने कोतवाली थाने पर शिकायती आवेदन दिया है। जिसमे शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सिराज पिता इकबाल खान व निर्मल पिता हजारीलाल चौधरी निवासी इंदौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या यह है पूरा मामला
फरियादी लाइक शेख निवासी जवाहर मार्ग ने पुलिस को आवेदन में बताया कि दोनों आरोपी पुराने ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने व क्रय करने का काम करते हैं। आरोपियों ने लाइक को बताया कि कम दामों पर वाहनों को खरीदकर ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली बेचने पर फायदा होता है। उन्होंने 20 दिसंबर 2022 से अब तक वाहन देने के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख 80 हजार रुपए जमा करवा लिए, लेकिन एक भी ट्रैक्टर ट्रॉली उपलब्ध नहीं करवाई।
जाँच में जुटी पुलिस
वाहन नहीं देने के एवज में आरोपियों ने रुपयों के लेन-देन की लिखा-पढ़ी एक स्टांप पर की थी। पीड़ित ने स्टांप के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी। साथ बैंक अकाउंट में जमा किए रुपयों का हिसाब भी पुलिस के समक्ष पेश किया गया। इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)