ट्राई साइकिल सुधरवाने जा रहे दिव्यांग को डंपर ने मारी टक्क हुई मौत
डीडीआरसी कैंट जाते समय हनुमान चौराहे के पास पीएचई के सामने हुआ हादसा।
गुना (आरएनआई) आज सुबह हनुमान चौराहे के पास अपनी मोर्टराज ट्राई साईकिल से जा रहे दिव्यांग को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रेफर किया और रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई वहीं इस हादसे के बाद यातायात व्यवस्था की पोल भी खुल गई है। बड़े वाहनों की शहर में नो इंट्री के बाद भी डंपर ट्रक धड़ल्ले से शहर में दौड़ रहे हैं। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार हडडीमील निवासी राकेश कुशवाह दोनों पैर से दिव्यांग हैं। गुब्बारे बेंचकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता था आज सुबह डीडीआरसी कैंट में शिविर की जानकारी लगने के बाद राकेश कुशवाह ट्राई साइकिल से वहां जा रहे थे दिव्यांग राकेश की मौत की खबर के बाद गुस्साए दिव्यांगों ने हनुमान चौराहा पर चक्का जाम किया एवं सरकार से पीड़ित के परिवार को एक करोड़ मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की इसके बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद चक्का जाम खोला इसके बाद दिव्यांगों ने कलेक्टर का घेराव किया और कलैक्टर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद, परिवार सहायता राशि, रैड क्रास सहायता राशि एवं बच्ची को अच्छे स्कूल में दाखिला और पूरी पडाई का खर्च उठाने का आश्वासन दिया। दिव्यांगों की राष्ट्रीय संस्था सक्षम के सचिव प्रो देवेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि हम सभी दिव्यांगों मुख्यमंत्री महोदय को एक करोड़ मुआवजा राशि एवं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी की मांग करते हैं इस अवसर पर साहिद खान, देशराज राजपूत, विजय मीणा जगराम धूरिया, गोलू सेन, रूपवती, हेमवती, शांति, शादिक खान, हेमराज, रवि, सुरेन्द्र शर्मा, महिपाल, रेखा शागिर सहित सैकड़ों दिव्यांग सम्मिलित हुए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?