ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, समानता और समावेशी स्टाफ को छुट्टी पर भेजा, नौकरी से निकालने की तैयारी
ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति काल के पहले दिन कई कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, इन्हीं में से एक अमेरिकी संघीय सरकार के डीईआई विभाग के कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी पर भेजने का भी आदेश शामिल है।
वॉशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। अब एक और बड़े फैसले के तहत ट्रंप ने विविधता, समानता और समावेशी विभाग के पूरे स्टाफ को छुट्टी पर भेजने का निर्देश दे दिया है। इतना ही नहीं इन लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी है। ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति काल के पहले दिन कई कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, इन्हीं में से एक अमेरिकी संघीय सरकार के डीईआई विभाग के कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी पर भेजने का भी आदेश शामिल है।
ट्रंप ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी योजना पर काम करें ताकि डीईआई विभाग के कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा सके। ट्रंप सरकार के इस कदम से भेदभाव रोधी प्रशिक्षण की फंडिंग और अल्पसंख्यक किसानों को फंडिंग प्रभावित होगी। ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तुरंत बाद डीईआई विभाग के सारे वेबपेज बंद कर दिए गए हैं। साथ ही ये निर्देश दिया गया है कि अगर आदेश के बाद भी डीईआई संबंधी कोई कार्यक्रम जारी रहता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
डीईआई के तहत अमेरिकी न्याय विभाग को यह अधिकार मिलता है कि वे निजी कंपनियों की जांच कर सकते हैं। जिसमें कंपनियों की प्रशिक्षण व्यवस्था, नौकरी पर कर्मचारियों को रखने की प्रक्रिया की जांच की जाती है और यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि इसमें भेदभाव तो नहीं हो रहा है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि इससे गैर अल्पसंख्यकों खासकर श्वेत लोगों के साथ भेदभाव होता है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ही डीईआई को बंद करने का वादा किया था।
ट्रंप का यह आदेश संघीय कर्मचारियों में विविधता और समावेशी प्रथाओं को शामिल करने के बाइडन सरकार की कोशिशों को समाप्त कर देगा। बाइडन सरकार में सभी संघीय एजेंसियों को विविधता योजना विकसित करने, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट जारी करने और भर्ती और पदोन्नति में जनसांख्यिकीय रुझानों को ट्रैक करने का आदेश दिया था। प्रशासन ने DEI योजना के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए एक मुख्य विविधता अधिकारी परिषद भी स्थापित की। सरकार ने 2022 में अपनी पहली DEI प्रगति रिपोर्ट जारी की थी, जिसके अनुसार, अमेरिका के संघीय कर्मचारियों का जनसांख्यिकीय डेटा शामिल था, जिसमें कुल मिलाकर लगभग 60% श्वेत और 55% पुरुष है, और वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 75% से अधिक श्वेत और 60% से अधिक पुरुष हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालते ही अमेरिकी न्याय विभाग में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। ट्रंप ने पाम बॉन्डी को नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। बॉन्डी की नियुक्ति की पुष्टि होने से पहले ही न्याय विभाग के कई अधिकारियों के पद बदले गए हैं। जिन लोगों को पुराने पद से हटाकर नई नियुक्ति दी गई है, उनमें ब्रूस स्वार्ट्ज भी शामिल हैं, जो न्याय विभाग के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के लंबे समय तक प्रमुख रहे। यह कार्यालय प्रत्यर्पण मामलों को संभालता है। कुल मिलाकर 20 से अधिक अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?