टोहाना में आकर कश्मीर पर भाषण देकर चले गए अमित शाह, MP दीपेंद्र हुड्डा का गृह मंत्री पर तंज
रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा को लूटने के लिए भाजपा-जजपा में समझौता हुआ था। जब यह समझौता टूटा तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे भाजपा के घोटालों की बात बताएंगे।
फतेहाबाद (आरएनआई) रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोहाना आए। मगर उनके पास हरियाणा के लिए कुछ बोलने को नहीं था। यहां भाजपा ने कुछ नहीं किया। इसलिए वे कश्मीर पर अपना भाषण देकर चले गए। जो स्पीच कश्मीर में पढ़नी चाहिए थी, वह टोहाना में पढ़ गए। शाह सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही निशाना बनाते रहे। एक काम नहीं गिनवा पाए। दीपेंद्र मंगलवार को रतिया हलके के गांव भिरड़ाना में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा को लूटने के लिए भाजपा-जजपा में समझौता हुआ था। जब यह समझौता टूटा तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे भाजपा के घोटालों की बात बताएंगे। मनोहर लाल ने कह दिया कि वे दुष्यंत के घोटालों की जांच करवाएंगे। जांच की बात हुई तो दुष्यंत चौटाला कुछ नहीं बोले। वहीं, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सांसद कुमारी सैलजा की किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है। सभी नेताओं के शेड्यूल बन गए हैं, सभी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।
भाजपा केवल झूठ, फूट और लूट की राजनीति करती है। उसका एक ही सिद्धांत है कि झूठ बोलो, भाई को भाई से लड़ाकर, जाति, धर्म के नाम पर फूट डालो और जमकर लूटो। सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार रानियां विधानसभा सीट के गांव पन्नीवाला मोटा, गांव बणी, कालांवाली विधानसभा सीट के गांव सिकंदरपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार का केवल 2 हफ्तों का कार्यकाल बचा है। इस बार जनता भाजपा या भाजपा के वोटकाटू दलों को वोट देने की गलती नहीं करने वाली। आज पूरे प्रदेश में एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी-जेजेपी में समझौता तोड़ने का समझौता हो गया। फिर दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया कि भाजपा के घोटालों के राज बताएंगे तो खट्टर साहब का बयान आया कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा का काफी नुकसान कर दिया है।
विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 प्रदेश बना दिया है। बेरोजगारी से हताश युवा आज नशे की ओवरडोज से जान गंवा रहे हैं। तो पूरे हरियाणा में अंडरऐज शूटर निकल रहे हैं, नए-नए गैंग पनप रहे हैं। भाजपा सरकार ने लोगों को प्रापर्टी आईडी, पोर्टल में उलझा दिया, तो बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?