टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर ,बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

Aug 21, 2024 - 21:12
Aug 21, 2024 - 21:13
 0  648
टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर ,बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

कछौना, हरदोई( आरएनआई )यातायात नियमों की अनदेखी व सड़कों पर गड्डों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। सड़क दुर्घटना के कारण प्रभावित व्यक्ति विकलांगता का शिकार व जान की कीमत चुकानी पड़ती है। जिसका दंश परिवार जनों को जीवन भर उठना पड़ता है। मंगलवार की सांय कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम भवानीपुर निवासी दो युवक लखनऊ पलिया हाईवे पर सब्जी खरीदने हेतु मोटरसाइकिल से गए थे। इसी दौरान कछौना की तरफ से तेज गति से टैंकर ने जोरदार चक्कर मार दी। यह दोनों युवक उछलकर दूर गिरे, दोनों के गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक में मोटरसाइकिल फंस गई। जिसे ट्रक चालक दूर तक घसीटता हुआ चला गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। दोनों युवक सुधीर पुत्र विष्नु दयाल व गंगा राम पुत्र राम सिंह निवासी भवानीपुर पतसेनी देहात की को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया, जहां पर हालत गंभीर बनी है। ट्रक को कछौना पुलिस ने पकड़ लिया। परिजनों की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। इस तरह हादसे के कारण दो युवकों का जीवन खतरे में है। वाहन चालकों के अंदर कानून का भय नहीं है। जिसके कारण वाहन चालक तेज गति, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाना व ओवरलोड, नशे में वाहन चलाना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहनों को चलाना, ट्रॉली में लोहे की सरिया लाद कर चलाना, ओवरलोड, बिना ड्राइविंग, बिना हेलमेट आदि स्थितियां आम घटना है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)