टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पाकिस्तान शीर्ष पर, भारत को दूसरा स्थान
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी और दोनों टीमें टेस्ट चैंपिनयशिप अंक तालिका में शीर्ष पांच में बनी हुई हैं। पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर है।
नई दिल्ली, (आरएनआई) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की शुरुआत हो चुकी है। 2019 से 2021 के बीच खेले गए पहले चक्र में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, 2021-23 के बीच खेले गए दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती। अब तीसरा चक्र 2023-25 के बीच में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस चक्र में दक्षिण अफ्रीका को छोड़ हर टीम एक सीरीज खेल चुकी है।
टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका की बात करें तो फिलहाल पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर बनी हुई है। पाकिस्तान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल कर सभी 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, भारतीय टीम ने एक सीरीज खेली है और इसमें एक मैच जीतने में सफल रही, जबकि एक मैच बराबरी पर छूटा। इस वजह से 66.67 फीसदी अंक के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। इसी वजह से कीवी टीम तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के पास 50 फीसदी अंक हैं। पांचवें स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच खेले हैं। इनमें से दो में उन्हें जीत मिली है, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा और कंगारू टीम के पास 30 फीसदी अंक हैं।
वेस्टइंडीज ने दो मैच खेले हैं और एक मैच ड्रॉ कराया है, जबकि एक में उसे हार मिली है। 16.67 फीसदी अंक के साथ यह टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। सातवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के पास 15 फीसदी अंक हैं। इंग्लैंड ने दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच और जीत हार की संख्या समान है, लेकिन दोनों टीमों के अंकों में अंतर की वजह पेनल्टी के अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया पर 10 पेनल्टी अंक हैं, जबकि इंग्लैंड पर पेनल्टी के 19 अंक हैं और एक बार फिर यह टीम टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका की रेस से बाहर चल रही है।
श्रीलंका ने दो मैच की सीरीज पाकिस्तान के साथ खेली थी और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से श्रीलंका के पास कोई अंक नहीं है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ अपने टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?