टेकरी ट्रस्ट ने आयोजित किया सम्मान समारोह, प्रेस वार्ता हुई आयोजित
गुना (आरएनआई) श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा टेकरी कार्यालय सभागार में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रस्ट द्वारा पुलिस अधीक्षक समेत पचास से अधिक पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। विदित हो कि पिछले माह 24- 25 अगस्त की दरमियानी रात टेकरी मंदिर पर छ: नक़ाबपोश बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसे गुना पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लेते हुए डकैतों तक पहुँचने में सफलता हासिल की।
गुना_शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए रखी और पुलिस को गंभीर मामले में शीघ्र ही आरोपियों को ग्रिफ्तार करने निर्देश दिए। लिहाज़ा पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डकैतों से पूरे आभूषण भी बरामद कर लिए गए।
श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज पूरी पुलिस टीम का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
वहीं टेकरी सरकार के आभूषण चोरी होने पर चाँदी दानदाताओं का भी ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आशीष शिन्दे एवं बनवारी धूरिया उपस्थित रहे। आशीष शिन्दे द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्वयं के द्वारा घोषित पुरस्कार राशि रुपये 21000/- भी भेंट की गई जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर ट्रस्ट को भेंट कर दिया गया। वहीं पूर्व में टेकरी ट्रस्ट द्वारा दी गईं पुरस्कार राशि 51000/- को पुलिस अधीक्षक ने डेढ़ गुना करते हुए 77000/- भी टेकरी ट्रस्ट को वापस लौटाने की घोषणा की है।
सम्मान करने बाले मंचासीन पदाधिकारियों में ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल , उपाध्यक्ष चिरोंजीलाल प्रजापति, सचिव ओमप्रकाश बरोनिया, कोषाध्यक्ष गुलशन जुनेजा, ट्रस्टी लक्ष्मण प्रसाद गोले , राजेंद्र अग्रवाल , पवन सोनी, महावीर चौहान , जगदीश अग्रवाल , आलोक नायक एवं शहर के सभी सम्माननीय पत्रकार बंधू ,गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन ट्रस्टी एवं प्रवक्ता राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?