टीबी मरीज़ों को दिया 6 महीने का राशन, जाने स्वास्थ्य के हाल
गुना। सामाजिक संस्था हम फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को गोद लिया है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल के निर्देश पर शुरु की गई निक्षय मित्र योजना के तहत फाउंडेशन के सदस्य इन मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सदस्यों ने टीबी पीडि़त मरीजों को राशन वितरित किया।
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल की निगरानी में चलाई जा रही निक्षय मित्र योजना का उद्देश्य टीबी मरीजों को बीमारी की स्थिति में आर्थिक मुसीबतों से बचाना और उनकी देखरेख में सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित कराना है। गुना में हम फाउंडेशन के पदाधिकारी जितेंद्र वर्मा, हरिकांत अर्पित, प्रमोद मेहरा, प्रमोद भार्गव, संतोष सक्सेना, संजय खरे ने भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को उपचार एवं सहयोग के लिए गोद लिया है। सोमवार को इन सभी पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए मरीजों को राशन वितरित किया गया। इसके तहत प्रत्येक मरीज को 4 किलो आटा, 1 किलो तुअर दाल, 2 किलो मूंगफली दाना, 1 किलो भुना चना वितरित किया गया। सभी मरीजों से उनके उपचार से जुड़ी जानकारी भी ली गई।
What's Your Reaction?