टीएचडीसीआईएल ऋषिकेश के द्वारा टुस्को लिलिटेड, लखनऊ में “स्वछता पखवाडा सप्ताह 2024” के तहत “निजी स्वच्छता” महिलाओं को जागरूक कर एवं सैनेटरी पैड्स वितरण किये

May 31, 2024 - 12:25
May 31, 2024 - 15:46
 0  1.8k
टीएचडीसीआईएल ऋषिकेश के द्वारा टुस्को लिलिटेड, लखनऊ  में  “स्वछता  पखवाडा  सप्ताह 2024” के  तहत “निजी स्वच्छता” महिलाओं को जागरूक कर एवं सैनेटरी पैड्स वितरण किये

दिनांक 30 मई 2024 को  “स्वछता  पखवाडा  सप्ताह 2024” के अंतर्गत टीएचडीसीआईएल ऋषिकेश ने लखनऊ स्थित टुस्को लिमिटेड के श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला (नोडल ऑफिसर ) एवं   श्रीमती माधुरी यादव ने चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं में उनके निजी स्वछता के बारे में जागरूकता प्रदान किया और चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की Ms ओम शांति जी ने साथ देके महिलाओं के बाच उनके स्वस्थ जीवन की भी जानकारी प्रदान की l इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती माधुरी यादव एवं Ms ओम शांति जी ने चंद्र शेखर आज़ाद पार्क मे महिलाओं को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने की प्रमहत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कहा की नारी स्वच्छ तो समाज स्वच्छ का नारा भी दिया और कार्यक्रम के अंत में श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला (वरिष्ठ अधिकारी सतर्कता विभाग ), एवं श्री शशांक लाल (H& A. Manager), श्रीमती माधुरी यादव, ने Ms ओम शांति जी  का धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया और साथ मिल के महिलाओं को जूट बैग एवं सैनेटरी पैड्स वितरण किये  l  
इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री मनोज सरदाना (CEO) के देख रेख में संचालना में सुचारू रूप से सफल रहा l इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का प्रचार प्रसार हुआ और ये भी सन्देश दिया की स्वच्छता चाहे निजी हो या बाह्य ज़रूरी है क्यूंकि हम स्वस्थ समाज स्वस्थ और देश स्वस्थ l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow