टीआरएस में बच्चों ने लगाई शानदार पाठशाला, अभिभावकों को सिखाए विज्ञान, गणित के फार्मूले
संडीला (आरएनआई) हरदोई नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में छात्रों की स्किल को बढ़ाने के लिए पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र शिक्षक व अभिभावक बच्चों की भूमिका में नजर आए।
पाठशाला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य आईआर इंटर कॉलेज अजय शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के बच्चों ने ब्लैक बोर्ड पर विभिन्न विषयों को अभिभावकों के सामने बेहतर तरीके से समझाया। छात्रों की इस प्रतिभा कि सराहना करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि इस तकनीकी से छात्रों के अंदर अद्भुत प्रतिभा का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि श्री शुक्ल ने छात्रों के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों के अंदर आत्मविश्वास व विषय के प्रति रुचि बढ़ती है। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने बताया कि छात्रों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बच्चों की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अपर नर्सरी की छात्रा यामी डॉक्टर, दर्श गुप्ता शिक्षक, श्रेश सैनी वकील, नूर हमजा बार्बर, पीजी के कार्तिक वाटरमेलन, आराध्य एप्पल, केजी की वामिका पीकॉक, ओजस्विनी टाइगर, राधिका लोटस, लएन की आरिका मास्टरशेफ, अयनांश बौद्ध पल्स की भूमिका में दिखाई दिए। बच्चों से अभिभावकों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को भी पूछा।
पौधारोपण, प्रतीकों का संरक्षण करने की दी शिक्षा
स्कूल के नन्हे बच्चे राष्ट्रीय प्रतीकों के रूप में नजर आए। बच्चों ने अपने रोल के माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण करने सहित राष्ट्रीय प्रतीकों का संरक्षण करने की शिक्षा दी। वहीं विज्ञान के विभिन्न मॉडलों को भी छात्रों ने बेहतर तरीके से समझाया। स्कूल के बच्चों ने योगा के माध्यम से लोगों को निरोग रहने की शिक्षा दी।
पाठशाला में मास्टरशेफ आरिका रहीं मुख्य आकर्षण
यूं तो पाठशाला कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक बच्चों की प्रतिमाएं देखने को मिल रही थी। वहीं मास्टरशेफ बनी लएन की छात्रा आरिका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। छोटी बच्ची ने नन्हे हाथों से अभिभावकों को मुरमुरा नमकीन बनाकर खिलाई।
कार्यक्रम की अभिभावकों ने की प्रशंसा
पाठशाला में जब नन्हे बच्चों ने चाक लेकर बोर्ड पर विषयों को पढ़ना शुरू किया तो क्लास अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। अभिभावकों छात्रों के इस कार्य की काफी प्रशंसा की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






