मुंबई (आरएनआई) यश राज स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत करने वाला रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट टाइगर दिवाली पर बड़े परदे पर लौट रहा है, साथ में पठान और कबीर भी होंगे। बस इतनी सी खबर ने एक्शन फिल्मों के दीवानों की दिवाली धमाकेदार कर दी है। फिल्म की रिलीज में अब हफ्ता भर भी नहीं बचा है और जिस रफ्तार से फिल्म ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग हो रही है, उससे लगता है कि 12 नवंबर का दिन हिंदी सिनेमा में एक नया इतिहास रच सकता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ये बात फिर साबित होती है कि हिंदी सिनेमा के कारोबार में दिल्ली-एनसीआर की अहमियत बढ़ती जा रही है। फिल्म ‘टाइगर 3’ की बुकिंग में भी दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले सलमान खान के दीवाने ही नंबर वन हैं।
फिल्म ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग पर इन दिनों पूरे फिल्म जगत की नजरें टिकी हुई हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म में यश राज स्पाई यूनिवर्स के कम से कम दो दूसरे पुराने जासूस यानी कि पठान और कबीर की मौजूदगी की चर्चा जोरों पर है। कहा ये भी जा रहा है कि इसी फिल्म से यश राज स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला रॉ एजेंट की भी एंट्री हो सकती है, हालांकि अब तक ये एंट्री अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ में होने की बात कही जा रही थी फिल्म ‘टाइगर 3’ इस जासूसी दुनिया की पांचवीं और इसके किरदार टाइगर की तीसरी सोलो फिल्म है। और, इसी सबके चलते इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। यशराज फिल्म्स इस यूनिवर्स की अब तक की चारों फिल्मों की स्क्रीनिंग भी फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज से पहले करने की तैयारी में है।
दिवाली के दिन आमतौर पर हिंदी फिल्मों का कारोबार मध्यम रहता है। दिन में पूजा पाठ की तैयारियों में जुटे दर्शकों के चलते इस दिन पहले भी हिंदी फिल्मों का कलेक्शन प्रभावित होता रहा है लेकिन फिल्म ‘टाइगर 3’ के ऐन दिवाली के ही दिन रविवार को रिलीज होने से इस बार सारे समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में इसके सोमवार सुबह तक करीब डेढ़ करोड़ टिकट बिक चुके हैं और इन टिकटों की बिक्री से फिल्म की कमाई करीब पांच करोड़ रुपये हो चुकी है।