टड़ियावां की ग्राम पंचायत बरगावां में सीडीओ ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याये 

May 26, 2023 - 18:07
May 26, 2023 - 19:50
 0  1.5k
टड़ियावां की ग्राम पंचायत बरगावां में सीडीओ ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याये 

हरदोई (आर एन आई) मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा आज ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम बरगावां पहॅंुचकर जनसाामन्य की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान करने के निर्देश संबंधित को दिये गये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों का सत्यापन किया गया। ग्राम वासियों द्वारा किसान सम्मान निधि, सोशल सेक्टर की पेंशन एवं आवास की मांग की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मौके पर उपस्थित जॉच कराकर पात्रता की स्थिति में लाभान्वित कराने के निर्देष दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा रामू के मकान से जूनियर हाई स्कूल तक नाली निर्माण का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर नाली निर्माण के निर्देष दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर ग्रामवासियों द्वारा सामुदायिक शौचालय नियमित न खुलने की शिकायत की गयी। मौके पर केयर टेकर मौजूद नहीं थी। मुख्य विकास अधिकारी ने केयर टेकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सुधार न होने की स्थिति में उसे हटाने के निर्देष दिये। पंचायत सहायक रोली देवी द्वारा आयुष्मान कार्ड में अपेक्षित प्रगति न होने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये। सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत सहायक का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर सचिव अभिनव मेहरोत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दियेे।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी पशु आश्रय स्थल, पूराबहादुर का निरीक्षण किया मौके पर 72 पशु पाये गये, जिनमें बीमार एवं अषक्त पशु स्वस्थ्य पशुओं के साथ ही रखे गये थे, जबकि उन्हें पृथक रखे जाने के निर्देष हैं, इसके अतिरिक्त अधिकतर पशु ईअर टैगिंग के बिना पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत पशुओं की आज ही जियो टैगिंग कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को देते गये अनुउत्तरदायित्व पूर्ण कृत्य के लिए उत्तरदायी पशु चिकित्सा अधिकारी, टड़ियावा डा0 धर्मेन्द्र गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये। गौषाला मंे पशुओं के गोबर एक स्थान पर रखकर जगह-जगह ढेर पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनरेगान्तर्गत स्थान पर गढडा खुदवाकर गोबर रखवाने के निर्देष दिये गये। गौषाला में मनरेगान्तर्गत मियाबाकी के अन्तर्गत वृक्षारोपण कराया गया था, परन्तु वर्तमान में रोपित पौधे सूख से गये थे तथा ग्रोथा नही ंपायी गयी, मौके पर उपस्थित सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि कंकरीली एवं उसरीली जमीन होने के कारण पेड़ सही से नहीं चल पा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जमीन का ट्रीटमेन्ट करवाकर पुनः पौधे रोपित करने के निर्देष दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जपरा में मनरेगान्तर्गत निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। मौके पर खेल मैदान की स्थिति ठीक न पाये जाने पर आगणन एवं भुगतान के अनुरूप मौके पर कार्य हुआ है कि नहीं इसी जॉच कर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देष दिये गये। चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम में डा0 आर0 पी0 शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हरदोई, सौरभ रस्तोगी ए0पी0ओ0 मनरेगा के साथ ही ग्राम प्रधान पूरा बहादूर एवं ग्राम प्रधान बरगावा तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)