'झूठ-फरेब के शासन का अंत, विकास के नए युग की शुरुआत', दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोले अमित शाह
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि दिल्ली अब मोदी के नेतृत्व में एक आदर्श राजधानी बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया कि बार-बार झूठे वादों से उन्हें गुमराह नहीं कर सकते।
!['झूठ-फरेब के शासन का अंत, विकास के नए युग की शुरुआत', दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोले अमित शाह](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a7494f87769.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह राष्ट्रीय राजधानी में एक नए युग की शुरुआत हुई है और झूठ, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के शासन का अंत हुआ है।
करीब 27 वर्षों के बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी से पार्टी में खुशी की लहर है। पार्टी के नेताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एक विकसित दिल्ली बेहद जरूरी है। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'डबल इंजन सरकार दिल्ली में विकास की गति को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।'
गृह मंत्री शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली अब मोदी के नेतृत्व में एक आदर्श राजधानी बनेगी।' उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया कि बार-बार झूठे वादों से उन्हें गुमराह नहीं कर सकते। शाह ने कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने और दिल्ली को दुनिया की नंबर एक राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने कहा कि उन्होंने (दिल्ली की जनता) प्रदूषित यमुना, दूषित पेयजल, टूटी सड़कों, उफनते सीवरों और हर गली में शराब की दुकान की समस्याओं का जवाब अपने वोटों से दिया।
उन्होंने कहा, चाहे महिलाओं का सम्मान की बात हो, अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का स्वाभिमान या स्वरोजगार की अपार संभावनाओं की बात हो, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी की महा विजय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और विकास के मॉडल में लोगों के अटूट समर्थन की जीत है। उन्होंने कहा, दिल्ली में 'आप-दा' सरकार ने भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी थीं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली अब झूठ, छल और धोखाधड़ी से मुक्त हो गई है और प्रगति व सम्मान के एक नए युग की यात्रा शुरू कर रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)