झारखंड के मुख्यमंत्री से जांच की मांग
नयी दिल्ली। नेशनल डेमोक्रेटिक पीपल्स फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष सुलतान एस. कुरैशी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में भ्रष्टाचार में लिप्त हैदराबाद की एक लैब कंपनी एवं अवैध उगाही में लिप्त फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
श्री कुरैशी ने कहा है, कि कुछ लोग विकास के मार्ग पर अग्रसर इस प्रांत को अस्थिर करने की कोशिश में लगे है ,ताकि विकास के कार्य पर असर पड़े।
उन्होंने कहा है कि हैदराबाद की इस लैब कंपनी ने कोविड टेस्ट के दौरान भारी गडबड़ी की थी। इसकी उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने संकट के समय राज्य की जनता के साथ खिलवाड़ किया।
उन्होंने कहा है कि इस तरह की कंपनियां फर्जी वेब पोर्टलों के माध्यम से राज्य मे विकास के कार्यो में लगे शीर्ष अधिकारियों एवं एजेंसियों को अनावश्यक बदनाम कर विकास के कार्यो में रोड़ा अटकाने की कोशिश में है। उन्हें तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?