जौनपुर के विकास को गति देने आए योगी आदित्यनाथ ने किया अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
जौनपुर (आरएनआई) पुलिस लाइन में पहुंचने पर हुआ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत। जहां जनपद के भाजपा के अनेक राजनेताओं के साथ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने उन्हें बुके देकर अगवानी की। जौनपुर की धरती पर पधारे सीएम योगी ने आज करीब 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कर जनपद वासियों को सौगात दी। साथ ही,लोकसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया। उन्होंने ने कलीचाबाद में महाराणा प्रताप जी प्रतिमा का अनावरण भी किया साथ ही बीआरपी इंटर कॉलेज में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण ,शिलान्यास व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद बताया कि देश में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है क्योंकि देश प्रदेश की दोनों सरकारों ने जनता के विकास के लिए काम किया है। जौनपुर के बारे में उन्होंने खास तौर पर कहा कि यहां पर 3300 करोड़ रुपए उद्योगपतियों ने लगाकर लोगों को ना सिर्फ रोजगार देने का काम किया बल्कि विकसित भारत मे अपना योगदान प्रदान कर रहे है। मौके पर जिलाध्यक्ष पुष्प राज सिंह गिरिश चन्द्र यादव सांसद प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह विधायक रमेश सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?