“जो लोग द केरल स्टोरी पर सवाल उठा रहे है, उन्होंने HuT पर कोई सवाल या जवाब नहीं किया” गृहमंत्री ने मांगा जवाब

May 15, 2023 - 18:30
 0  540
“जो लोग द केरल स्टोरी पर सवाल उठा रहे है, उन्होंने HuT पर कोई सवाल या जवाब नहीं किया” गृहमंत्री ने मांगा जवाब

भोपाल। मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों में हाल ही में NIA और ATS की टीम ने छापा मारा संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए। संदिग्ध आतंकियों ने लोगों का धर्मातरण कराने का खुलासा किया था। तो वहीं अब HUT के पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के धर्म परिवर्तन के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।

मंत्री मिश्रा ने कहा कि आतंकियों को मध्यप्रदेश ATS ढूंढ-ढूंढकर निकाल रही है। हिन्दू बेटियों के ब्रेन वाश कर उन्हें मुस्लिम बनाया जा रहा है। पहले हिन्दू लड़कों को मुस्लिम बनाया गया फिर उनसे हिन्दू लड़कियों की शादी करवा कर मुस्लिम बनाया गया। जो लोग द केरल स्टोरी पर सवाल उठा रहे है, उन्होंने HUT पर कोई सवाल या जवाब नहीं किया। इससे साफ होता है तुष्टिकरण की राजनीति है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0