जैन समाज ने भोजन वितरण कर मनाई महावीर जयंती
गुना। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की 2622 वी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सकल जैन समाज गुना द्वारा बड़ी भव्यता के साथ विभिन्न सेवा कार्य करते हुए महावीर जयंती महोत्सव उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी के तहत सोमवार को जैन समाज द्वारा भगवान महावीर का शुभ संदेश जियों और जीने दो को लेकर जन जन तक पहुंचाते हुए बड़े जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही गुना जिला चिकित्सालय में संचालित सेवा भारती में जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष राजीव जैन, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य विशाल जैन, अजय जैन, विकास जैन सहित समाज जनों ने पहुंच मरीजों एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन कराया। इस मौके पर सेवा भारती अध्यक्ष डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी, सचिव अखलेश विजयवर्गीय, अमित गोयल, सुनील भार्गव, वीरेंद्र सिंह मेनेजर पिएनवी, प्रमोद यादव, बुंदेल सिंह यादव, धर्मेश भार्गव, काशीराम उरैया भोला शंकर भार्गव, रंजना शर्मा आदि उपस्थित रहे। साथ ही विशाल जैन ने सेवा भारती के सदस्यों का आभार जताया।
What's Your Reaction?