जैन समाज अध्यक्ष की दुकानों पर जीएसटी टीम ने मारा छापा
गुना। जैन समाज अध्यक्ष एवं शहर के प्रमुख व्यापारी के विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों पर शुक्रवार को जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान बीजी रोड, जीनघर एवं औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संस्थानों पर जीएसटी टीम की एक दर्जन से अधिक सदस्यों की टीम ने एक साथ छापा मारा। यहां उन्होंने छापा मारते ही दुकानों के रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए है। देर शाम तक जीएसटी अधिकारियों द्वारा इसमें कोई खुलासा नहीं किया है। जांच के बाद अगली कार्रवाई करने की बात कही गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन कामिनी के जीनघर स्थित चौधरी मशीनरी, बीजी रोड स्थित कामिनी मशीनरी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। दरअसल जीएसटी के इंदौर मुख्यालय में लंबे समय से कामिनी एवं चौधरी मशीनरी द्वारा जीएसटी बिलों में हेराफेरी एवं टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद मुख्यालय के आदेश पर स्टेट टैक्स ऑफिसर राहुल भटनागर के नेतृत्व में जीएसटी टीम ने दुकानों से सेल्स एवं पर्चेस के बिल एवं अन्य कागजात अपने कब्जे में लिए। इस दौरान अधिकारियों ने दुकान मालिक एवं कर्मचारियों से पूछताछ भी की। वहीं अधिकारियों ने बताया कि जांच चल रही है और जांच के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। इस दौरान सभी संस्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।
एन्टी इवेजन ब्यूरो ग्वालियर की टीम द्वारा गुना स्थित तीन फर्मों मेसर्स कामिनी ट्रेडर्स, मेसर्स चौधरी मशीनरी एवं अल्फा इंजीनियर्स के दुकान एवं घरों पर इंस्पेक्शन सर्च एवं सीजर की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सहायक आयुक्त गुरमीत वाधवा, अवनीश उपाध्याय , राजेश धाकड़, सुश्री अनुराधा शर्मा, राज्य कर अधिकारी अर्जुन सोलंकी , राहुल भटनागर,विवेक गौर ,राज्य कर निरीक्षक गजेंद्र सिकरवार, हरेन्द्र तोमर, नितेश अग्रवाल, प्रशांत अरजरिया, आशुतोष दुबे, श्री बुनकर , पवन शर्मा, अकेन्द्र बंसोड़ श्रीमति ज्योति वर्मा दामोदर धाकड़ अन्य विभागीय अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ कार्यवाही जारी है।
What's Your Reaction?