जैन मुनि की हत्या के विरोध में बंद का आव्हान
गुना। पूज्य आचार्य १०८ काम कुमार नंदी जी महाराज के निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित आज भारत बंद के दौरान कल जिज्ञासा समाधान के दौरान आगरा में विराजित संत निर्यापक श्रमण परम पूज्य मुनि श्री १०८ सुधा सागर जी महाराज के सांयकाल जेसे ही हुंकार भरी की कुछ भी हो जाय जैन समाज ने यदि भारत बंद की घोषणा की है तो फिर तो मुनियों की सुरक्षा एवम पूर्व में हुई काम कुमार नंदी जी महाराज की जघन्य हत्या के विरोध में सकल जैन समाज से बंद का आव्हान किया तो ये खबर सारे देश में आग की तरह फेल गई और सभी जगह की कमेटियां रातों रात सक्रिय हुई । तत्काल गुना प्रबंधकारिणी समिति ने भी पूज्य गुरुदेव के वचनों का अक्षरशः पालन करने के लिए अति आवश्यक मीटिंग बुलाई जिसमे सर्व सम्मति से सकल जैन समाज गुना द्वारा आयोजित जैन व्यवसाय प्रतिष्ठान, व्यापार को बंद रखकर एक बाइक रैली का आयोजन एवम दोपहर में एक विरोध रैली का आयोजन किया गया ।
सकल दिगंबर जैन समाज की अति आवश्यक मीटिंग में अध्यक्ष संजय जैन कामिनी ने बाइक रैली का नेतृत्व उपाध्यक्ष राजीव जैन रस्सी को यह जिम्मेदारी रात्रि में सोपी गई।
आजकल का युग इंटरनेट और सोशल मीडिया का युग है और इसी का इस्तेमाल करते हुए राजीव रस्सी ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुना के हर युवा तक सुबह होने वाली बाइक रैली में एवम दोपहर की रेली में सभी समाज जनों से सभी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया । इस एक निवेदन पर एवम नगर में विराजित पूज्य मुनि श्री आगम सागर जी महाराज पूज्य मुनि श्री पुनीत सागर जी म्हारा जी ने अपने प्रवचन में भी सम्पूर्ण जैन समाज को आव्हान किया और इसका असर ये हुआ की संपूर्ण गुना में अपने गुरुजनों के प्रति जो आदर भाव सम्मान है उसी की परिणति है की संपूर्ण समाज द्वारा पूरे दिन का सामूहिक गुना बंद के सम्पूर्ण कार्यक्रम में सभी समाज जन से शामिल होने का संदेश आदेश दिया। पूज्य गुरुदेव के इस आदेश को सकल समाज के युवा वर्ग ने आयोजित बाइक रैली में आकर सम्मिलित होकर इसको सफल बनाया एवम अपने आक्रोश को मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया।
इसके उपरांत दोपहर 1 बजे सकल जैन समाज गुना के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस बड़े मंदिर जी से प्रारंभ होकर पंडा जी चौराहा, नई सड़क, अस्पताल चौराहा, जय स्तंभ चौराहा, बापू बाजार ,सदर बाजार, निचला बाजार , हाट रोड होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचा।
रैली के बीच बीच में मुख्य चौराहों पर जैन समाज के गणमान्य लोगों वक्ताओं ने अपने अपने विरोध को नगर समाज जन के बीच रखा।
अंत में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जहां पर जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन कामिनी ने अपने इस घटना से आक्रोशित समाज जन के रुख विरोध को स्पष्ट किया ।आदरणीय मंत्री अनिल जैन अंकल ने भी अपनी बात को एसडीएम साहब के समक्ष समाज की भावनाओ को रखा तत्पश्चात आडिटर श्रयांश जैन ने ज्ञापन का वचन किया।
इस रैली में प्रबंधकारिणी समिति के सभी पाधाधिकारियों के साथ साथ सदस्य जन एवम पुण्योदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जी एस के जैन मंत्री प्रदीप जी जैन एडवोकेट एवम सभी कमेटी जन, गौ शाला कमेटी , समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित ,सभी सेवा भावी संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य एवम महिला संगठन के साथ साथ सकल जैन समाज के महिलाएं पुरुष जन युवा साथी बच्चे ने एकता के साथ संपूर्ण समाज जनों के साथ साथ नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता जी एवम नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अरविंद गुप्ता जी भी उपाध्यक्ष महोदय धर्म जी सोनी, दिनेश शर्मा चुग्गी के साथ साथ अन्य सभी पार्षदों के साथ नगरपालिका आफिस से इस जुलूस में शामिल हुई अपना समर्थन उन्होंने जैन समाज के साथ है और इस हत्याकांड की पुरजोर विरोध दर्ज करवाया। हिंदू समाज संगठन के प्रतिनिधि के साठ साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता जन भी जैन समाज की इस रैली में उपस्थित हुए। यह सूचना समाज के प्रचार मंत्री अजय जैन परवाह ने दी।
What's Your Reaction?