जैन मुनि की हत्या के विरोध में आरोन बंद

Jul 20, 2023 - 17:00
 0  1k
जैन मुनि की हत्या के विरोध में आरोन बंद

गुना-आरोन। जैन समुदाय के आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी की हत्या के विरोध में भारत बंद के आव्हान पर आरोन नगर पूर्णता बंद रहा सकल जैन समाज ने वर्धमान कांपलेक्स से एक मौन जुलूस निकाला गया जो की तहसील कार्यालय पर जाकर एसडीएम महोदय को एक ज्ञापन विधायक जयवर्धन सिंह के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन डोडिय,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनैश जैन, समस्त जैन समाज  ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य देशराज कलेशिया, संतोष कलेशिया, मनीष जैन, के के सरकार, प्रदीप जैन मुडरा, नरेश चंद जैन, रिदम जैन, आजाद जैन कलेशिया,  संजय जैन, सुनील जैन चबूतरा, आशीष जैन, धनु भैया, सुधीर कलेशिया, सुनील चंचल देशबंधु, देवेंद्र उनारसी संतोष जैन, उनारसी गौशाला अध्यक्ष अमन जैन निक्की,, सलिल कलेशिया, पम पम जैन, राजेंद्र खिरीया, निर्मल जैन मनोज जैन, बाबा देवेंद्र रामपुर,  डॉक्टर निलेश जैन, राकेश जैन कालादेव,  प्रमोद कुमार बरसत, प्रकाश सुनखेर, ऋषभ जैन, पवन जैन, संजीव रामपुर, राजीव जैन, काँशल नीरज जैन, के पी  प्रदीप जैन सोनेरा, रौनक जैन, डा० के एस रघुवंशी, विष्णु दुबे आदि जन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow