जेडपीएम प्रत्याशी लालडुहोमा 2,982 वोटों से जीते
लालडुहोमा ने बताया कि वह कल या उसके एक दिन बाद वह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह इस महीने के आखिर में हो सकता है।
![जेडपीएम प्रत्याशी लालडुहोमा 2,982 वोटों से जीते](https://www.rni.news/uploads/images/202312/image_870x_656d96ccd9a53.jpg)
आइजोल, (आरएनआई) मिजोरम विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हुआ। नतीजे के अनुसार जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी ने 22 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर ली है। वहीं चुनावी परिणाम के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में जेडपीएम के प्रत्याशी लालडुहोमा का नाम सबसे पहले है। मुख्यमंत्री प्रत्याशी लालडुहोमा अपने चुनाव क्षेत्र सेरचिप सीट से 2,982 वोटों से जीत हासिल की है।
लालडुहोमा को 8,314 वोट मिले, वहीं मिजो नेशनल फ्रंट के जे मलसॉमजुआला वेनचॉन्ग को महज 5,332 वोट ही मिले। कांग्रेस के आर वनलाल्टलुअंगा के पक्ष में 4,241वोट पड़े। भाजपा प्रत्याशी के वनलालरुआती को 97 वोट मिला। मिजोरम विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती कड़ी सुरक्षा के साथ सुबह के आठ बजे से शुरू हो गई थी।
सेरचिप सीट से विजेता बने लालडुहोमा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'मिजोरम फिलहाल वित्तीय आपदा से जूझ रहा है। निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत में मिलने वाला है। हम अपने वादों को पूरा करने वाले हैं। राज्य में वित्तीय सुधार जरूरी है और इसके लिए हम एक टीम बनाने जा रहे हैं।
वह कल या उसके एक दिन बाद वह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह इस महीने के आखिर में हो सकता है। बता दें कि इस चुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट बुरी तरह से हार गई है। सीएम और डिप्टी सीएम को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से हार का सामना करना पड़ा है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)