जे सी आई जौनपुर चेतना द्वारा पेंटिंग मेकिंग कंपटीशन आयोजित

Apr 19, 2024 - 16:09
Apr 19, 2024 - 16:19
 0  1.7k
जे सी आई जौनपुर चेतना द्वारा पेंटिंग मेकिंग कंपटीशन आयोजित

जौनपुर (आरएनआई) जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा  पेंटिंग ,मेकिंग कंपटीशन संस्था अध्यक्ष मीरा अग्रहरी की अध्यक्षता में पार्थ ग्लोबल अकैडमी में आयोजित हुआ। जिसमें कक्षा 2 से लेकर 7वी तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। कंपटीशन की जज जेसीआई जौनपुर चेतना की पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप रही। पेंटिंग का मुख्य टॉपिक पर्यावरण संरक्षण रहा जिसमें बच्चों ने अनाज तथा पेड़ पौधों के पत्तों को पेंटिंग में इस्तेमाल किया।

कंपटीशन में कक्षा 7 के सिद्धेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तन्मय गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सोनम निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया छोटे बच्चों में  अक्षय ने पहला स्थान,अंकुश पाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सृजन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया। तथा प्रोग्राम डायरेक्टर अंजू जायसवाल रही। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप, कोषाध्यक्ष मीना गुप्ता, प्रिंसिपल शिप्रा सिंह, शारदा गुप्ता आदि उपस्थित रही कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोग्राम डायरेक्टरअंजू जयसवाल  ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh