जी एफ कालेज में चल रहे पांच दिवसीय रेंजर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Feb 18, 2023 - 18:31
Feb 18, 2023 - 18:31
 0  675
जी एफ कालेज में चल रहे पांच दिवसीय रेंजर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

शाहजहांपुर (आनन्द मोहन पाण्डे) जी एफ़ कॉलेज में रेंजर्स-रोवर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन नुक्कड़ नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति परक गीत,दीक्षा संस्कार और विभिन्न प्रतियोगिताओं में रेंजर्स-रोवर्स के विजयी प्रतिभागियों का सम्मान प्रमाण-पत्र और मेडल वितरण के साथ हुआ।प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक़ ने रेंजर्स-रोवर्स के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड छात्र-छात्राओं में समाज और देश के प्रति सेवा-भाव,बड़ों के प्रति आदर-सम्मान और त्याग भावना की प्रेरणा देता है।विद्यार्थी जीवन मे स्काउट-गाइड का बड़ा महत्व है।

रेंजर्स-रोवर्स के पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया,जिसका थीम अंधविश्वास के खिलाफ समाज में लोगों को जागरूक करना था।रेंजर्स-रोवर्स ने देश भक्ति के गीत गाए।तम्बू निर्माण, रंगोली और फ़ूड प्लाजा के विजयी रोवर्स प्रतिभागियों में चीता टोली,पेंथर टोली, शेर टोली और रेंजर्स प्रतिभागियों में रानी लक्ष्मीबाई और सरोजनी नायडू टोली को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्रशिक्षक करुण पांडेय और देव कुमारी ने रेंजर्स-रोवर्स को दीक्षा संस्कार की प्रतिज्ञा दिलाई,जिसके अंतर्गत रेंजर्स-रोवर्स ने ईश्वर और देश के प्रति कर्तव्यों का पालन करना,दूसरों की सहायता करना और स्काउट-गाइड नियम का पालन करना बताया।

पांच दिवसीय शिविर का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ जमील अहमद खान और रेंजर्स प्रभारी डॉ इरम जहां ने किया और धन्यवाद डॉ फ़ैयाज़ अहमद ने किया।शिविर को कामयाब बनाने में सारांश वर्मा,सौरभ राठौर,सनी सिंह,अभिषेक गुप्ता, मोहित कुमार सिंह,सोनू यादव,पंकज कुमार,विपिन कुमार, रोहित कुमार,बुशरा,आयशा खान,अतूफ़ा नबी,गोमती, निकिता यादव,अंजलि प्रजापति बीनिश,ज़रफीन,शैलजा देवी और अंजू मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉ मोहम्मद तैय्यब,डॉ सुहैल अख्तर नक़वी,डॉ आयशा जेबी,डॉ रईस अहमद और डॉ समन ज़हरा ज़ैदी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)