गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी है।
इसी क्रम में आज जिले के फतेहगढ़ इलाके में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को प्रशासन ने लगभग 300 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस जमीन पर एक ही परिवार ने कब्जा किया हुआ था और फसल की बोवनी की हुई थी। प्रशासन ने एक साथ 10 जेसीबी उतारकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आज कार्यवाही करते हुए फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर सब रेंज के गंगोत्री गांव में लगभग 60 हेक्टेयर (300 बीघा) भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर बेदखल की कार्यवाही की गईं।
उक्त कार्यवाही के दौरान एसडीएम गुना शिवानी पाठक, एसडीओपी विवेक अस्थाना, एसडीओ वन जी.एस.डामोर, तहसीलदार गुना नगर जी.एस. बैरवा एवं तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल मंडेलिया, तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया, नायब तहसीलदार बमोरी, रेंजर फतेहगढ नितेश डेहरिया, थाना प्रभारी फतेहगढ एवं राजस्व अमला, वन तथा पुलिस विभाग का अमला उपस्थित रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2