जिले के सर्वोत्कृष्ट स्कूल सूर्योदय ग्लोबल अकादमी खिरकिया म. प्र में वार्षिक उत्सव का आगाज़

Dec 22, 2024 - 21:13
Dec 22, 2024 - 21:13
 0  1.8k
जिले के सर्वोत्कृष्ट स्कूल सूर्योदय ग्लोबल अकादमी खिरकिया म. प्र में वार्षिक उत्सव का आगाज़

खिरिकिया (आरएनआई) खिरिकिया आज दिनांक 21 दिसंबर २०२४ को शहर के सर्वोत्कृष्ट स्कूल सूर्योदय ग्लोबल अकादमी में वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसका शीर्षक था 'युगांतर 'जिसमे चार युग सतयुग, त्रेता, द्वापर, कलयुग आदि युगों के द्रश्यों को आकर्षक एवं नाट्याभिनाय के साथ प्रस्तुत कियागया था

कार्य क्रम के मुख्य अथिति श्री नर्मदा प्रसाद जी जानी रोलगांव,

श्री जय प्रकाश जी पटेल जूनापानी, श्री पुरुषोत्तम जी विश्नोई सोनखेडी, श्री विजयजी खरबडिया, खिरकिया श्री चन्द्रकान्त जी अग्रवाल सिराली, श्री संजय जी भायरे मसनगाँव श्री गौरव सिंह जी तोमर इंदौर, श्री अशोक जी पटेल सोनतलाई श्री दीपक खेतान इंदौर श्री प्रकाश जी खेतान इंदौर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चाँद लगा दिए तथा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की शाम 6 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री पंकज जी सांड, श्री भागवत जी तोमर, श्री सुभास सिंह जी राजपूत, श्री हेमन्त जी ठाकुर, श्री अक्षत जी गिन्नारे  ने सपत्नीक अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं श्री फल से सम्मान किया तथा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक  श्री आमीन खान, विकास कुमार, पूजा माहेश्वरी, कृति जैन आदिने भी अतिथियो का सम्मान किया । इसी कड़ी में विद्यालय के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों के साथ ही उन्हें पुरुस्कारों एवं स्मृति चिह्नों के साथ सम्मानित किया गया

अथिति स्वागत के पश्चात गणेश वन्दना नृत्य राजस्थानी नृत्य के बाद मदर फादर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया विद्यालय प्रांगणमें तीन हजार से अधिक दर्शकों की उपस्थिती सराहनीय थी , विद्यालय प्राचार्य श्री मति सोनाली पारे ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं शिक्षण प्रक्रिया से अथिथियों को अवगत कराया. सतयुग द्वापर त्रेता आदि युगों के भगवान् के अवतारों. का दृश्यांकन किया गया कार्यक्रम का संचालन अनुष्का विश्नोई कक्षा-10 तरिशी कसेरा कक्ष्या १२ माही पटेल कक्षा -10 तथा ध्रुवी भंडारी ने किया विद्यालय के हेड बॉय चेतन शर्मा एवं हेड गर्ल तरिशी कसेरा ने वोट ऑफ़ थैंक्स किया और लगभग 10 बजे कार्य क्रम संपन्न हुआ

Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow