जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच एवं नमूना कार्यवाही जारी
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं अपर कलेक्टर अखिलेश जैन के निर्देशानुसार पर डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं नमूना कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश में मसालों की सैम्पलिंग एवं निरीक्षण कार्यवाही की जा रही है। गुना जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा मसाला फैक्ट्रियों के निरीक्षण कर मसालों के सैम्पल जांच हेतु लिये गये हैं।
जिनमें केशव गृह उद्योग इण्डस्ट्रीयल एरिया गुना, अग्रवाल गोल्ड फिंगर एण्ड कंफेक्शनरी इण्डस्ट्रीयल एरिया, गुना, कृष्णा मसाले उद्योग इण्डस्ट्रीयल एरिया कुशमौदा गुना, राहुल ट्रेडर्स बरखेड़ा हाट तहसील आरोन, लोधा एण्ड संस गोपालपुरा गुना, ज्योति इण्डस्ट्रीज इण्डस्ट्रीयल एरिया गुना, माया एग्रो फूड्स रूठियाई, मयंक इण्डस्ट्रीज स्पाइस पार्क, मावन, केशव गृह उद्योग स्पाइस पार्क मावन गुना से लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर एवं धनिया पाउडर के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच एवं नमूना कार्यवाही जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?