जिले की पुलिस कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने आए डीआईजी अमित सांघी, निरीक्षण में आरोन थाने पहुंचे डीआईजी सांघी, साथ थे पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा
गुना (आरएनआई) आरोन में मीडिया से रूबरू होते हुए श्री सांघी ने कहा कि आरोन थाने के निरीक्षण में कमियां मिली हैं, जिनमे सुधार कि जरूरत हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा की अभी यहां नए टी आई हैं जिन्हे सुधार करेंगे। में यहां फिर तीन महीने में आयूंगा।
मीडिया ने डीआईजी अमित सांघी से सवाल करते हुए गुना के पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में केंट थाने में दर्ज प्रकरण में नामजद तीन आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी और दो को नोटिस पर छोड़े जाने का किया, जिस पर उन्होंने कहां कि अभी मुझे प्रकरण की जानकारी नही हैं।में कल भी गुना में हूं। उन्होंने पत्रकार का नाम पूछते हुए मिलने का कहा और ये भी कहां कि में प्रकरण की जानकारी लूंगा।
What's Your Reaction?