जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी
शाहजहाँपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासनादेश के अनुसार दिए गए दायित्वों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी किए गए कार्यों का एटीआर एवं फोटोग्राफ ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कार्यों की गहनता पूर्वक समीक्षा की जा सके।
प्लास्टिक वेस्ट के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्ल ास्टिक के भण्डारण तथा परिवहन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ई-वेस्ट निस्तारण हेतु ई-वेस्ट प्रबन्धन अधिनियम 2016 में निहित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाये। जैव चिकित्सा अपशिष्ट एवं वायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के सम्बन्ध मे भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली। जिला पंचायत राज अधिकारी से ग्रामों मे बनाये गये शवदाह गृह की जानकारी लेते हुये कहा जिन ग्रामों में शवदाह गृह नही है उनमें नियमानुसार निरीक्षण कर शवदाह गृह निर्माण कराये। साथ ही उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पं0 एवं ग्रामों को चिन्हित कर नदियों की साफाई करवाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि क्रास चेकिंग करायी गयी रिपोर्ट ससमय नोडल विभाग को उपलब्ध करायी जाये। उन्होने उक्त कार्यो को गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान वर्ष 2024 हेतु शासन द्वारा निर्धारित किये गये वृक्षारोपण लक्ष्य की भी जानकारी सम्बन्धित विभागों को दी गयी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?