जिलाधिकारी ने वि0ख0 पुवायां के ग्राम पं0 कहमारा में जनचौपला लगा कर सुनी समस्याए तथा ग्रामीणों को दी लाभार्थिपरक योजनाओं की जानकारी

Oct 7, 2023 - 17:54
Oct 7, 2023 - 18:00
 0  486
जिलाधिकारी ने वि0ख0 पुवायां के ग्राम पं0 कहमारा में जनचौपला लगा कर सुनी समस्याए तथा ग्रामीणों को दी लाभार्थिपरक योजनाओं की जानकारी

शाहजहांपुर/07.10.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड पुवायां के ग्राम कहमारा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों एवं समस्याओं को भी सुना। जनचौपाल के दौरान नारी एकता प्रेरण महिला ग्राम संगठन द्वारा राशन घटतौली सहित अन्य सम्सयाओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिसकी जांच हेतु जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारी ने निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण हेतु भी सीवीओं को कैंप लगान के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनओं का प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने ग्रामीणों को संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करते हुये बताया कि संस्थागत प्रसव अधिक सुरिक्षत होता है तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण कराने से प्राप्त हो सकता है। जिलाधिकारी ने गांव में राशन वितरण, विद्यालय में पढ़ाई एवं मिड डे मील, ड्रेस की राशि का खाते में अंतरण, एएनएम/आशा के कार्यों आदि के संबंध में ग्रामीणों से फीडबैक लिया। 
चौपाल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने मिशन शक्ति कक्ष के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गांव में स्थित पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष स्थापित किया गया है। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पुवायां श्री संजय कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आर0 के0 गौतम,  जिला विकास अधिकारी श्री पवन सिंह, परियोजना निदेशक जिला विकास अभिकरण अवधेश राम, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह व नायव तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0