जिलाधिकारी ने लिया ई लॉटरी की तैयारियों का जायजा
हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज गाँधी भवन प्रांगण में 6 मार्च को होने वाली शराब की दुकानों की ई लॉटरी की तैयारी का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रांगण में पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगवाई जाएं। छाया की उचित व्यवस्था की जाए। पेय जल की व्यवस्था कराई जाए। उद्घोषणा के लिए लगाया जाए। वर्किंग की व्यवस्था जीआईसी ग्राउंड में कराई जाए।
परिसर में सुरक्षा व्यवस्थित यातायात के लिए प्राप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






