जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों के साथ आगामी नगरीय निकाय के संबंध में चर्चा की। जिलाधिकारी ने बैठक में 1200 एवं 1300 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों की निकायवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च को किया जा चुका है। ड्राफ्ट के रूप में निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां 11 से 17 मार्च के मध्य प्राप्त की जा रही हैं। 18 एवं 22 मार्च के मध्य दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। दावों एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करने का कार्य 23 से 31 मार्च के मध्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 23 को 18 वर्ष हो चुकी है वे फार्म 15, नाम मे संशोधन हेतु फार्म 16 तथा आपत्ति हेतु फॉर्म 17 भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। जनसमान्य के लिए निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को बीएलओ की सूची व बूथों की सूची तत्काल राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?