जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में गिनाई प्रशासन की उपलब्धियां
शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) डीएमउमेश प्रताप सिंह ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर विकास एवं राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित जानकरी दी जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न योजनाओं को लाभ जनता को दिया जाना तथा उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई कर रहे है। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जनपद का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने गंगा तथा रामगंगा की भूमि को भू-माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गोपनीय रूप से जांच करवा कर करीब 3 अरब 2 करोड़ रुपए की भूमि, जो लगभग 6312 बीघा है, को कब्जा मुक्त कराया है। तहसील कलान व जलालाबाद के ग्राम सुखनैया, चचुआपुर, डूही जदीद, घिरौला मड़ैया, छिदकुरी खादर में उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की धारा-132 और उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा-77 में वर्णित श्रेणी-6(1) (श्रीगंगाजी, रामगंगा आदि) के खातों की भूमि, काश्तकारों के नाम श्रेणी-1 भूमिधर के रूप में दर्ज थी, नियमानुसार उक्त भूमि से काश्तकारों का नाम काटकर पूर्व की भांति मूल श्रेणी -6 (1) (श्रीगंगाजी, रामगंगा आदि) में दर्ज कर दिया गया है। उक्त भूमि का कुल क्षेत्रफल 403.972 हेक्टेयर है, जिसमे 982 गाटे व कुल 579 खातेदार हैं, मौके पर कोई भी भौतिक रूप से कब्जा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कब्जे की भूमि या फर्जी रूप से बैनामा करवा कर बैंकों द्वारा लोन प्राप्त किया है, बैंकों से जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। लंपी वायरस की रोकथाम के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि लंपी वायरस की रोकथाम में भी जनपद सफल रहा है। जिला बॉर्डर पर होने के कारण ये संक्रमण पूर्वांचल के जिलों में फैलने से रोकने में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने पराली जलाये जाने के सम्बन्ध में जानकरी देते हुये बताया कि गत वर्षों की भाति इस वर्ष 100 घटनाएं कम संज्ञान में आई हैं। उन्होंने बताया कि लगातार किसानों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है कि पराली ना जलाएं साथ ही पराली के निस्तारण के लिये विभिन्न व्यवस्थाए की गयी है जिससे किसनों को लाभ भी प्राप्त होगा। निराश्रित पशुओं को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा कन्वर्जन से जनपद में गौशालाओं के निर्माण करवाए जा रहे हैं, कुल 41 गौशालाओं के निर्माण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 100 से अधिक गौशालाएं बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मो0 बाडूजई प्रथम में पशुपालकों द्वारा नालियों में बहाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने शासन कि योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुचाने के लिये सभी मीडिया बंधुओं को धन्यवाद दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद विभिन्न योजनओं एवं कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। गेहूं के की उत्पादकता 48 कुंटल प्रति हेक्टेयर तथा धान की उत्पादकता 65 कुंटल प्रति हेक्टेयर के साथ उत्पादकता में उ0प्र0 में प्रथम स्थान पर है। कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज में जनपद राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा तथा द्वितीय डोज में जनपद राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। ई0 कवच पोर्टल पर एम0आर0-1 की फीडिंग में जनपद ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, महिला कल्याण विभाग, वाल बिकास विभाग, पुष्टाहार विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जनपद की उपलब्ध्यिों के विषय में जानकारी दी।
What's Your Reaction?