जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर मेले एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर मेले एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
हरदोई (आरएनआई)जनपद हरदोई में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत पारम्पारिक विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया जा रहा है। कार्यक्रम के तृतीय दिवस जिलाधिकारी द्वारा मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन जिलाधिकारी एवं किसानों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री व मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजे रहे है और इस योजना में कतिपय कारणों से वंचित किसानों से आग्रह किया कि वह अपनी ई-केवाइसी, भूलेख सत्यापन और अपने खाते की आधार सीडिंग अवश्य करा लें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसान भाई अपनी फसल का बीमा अवश्य कराये, उन्होने यह भी बताया कि गंगा एवं गरी नदी के किनारे बाटग्रस्त ग्रामों में फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुवायजा दिलाने की कार्यवाही जायेगी। पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत किसान भाई 60 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेत मैं सोलर पम्प की स्थापना कर सिंचाई की लागत में कमी कर अपनी आय बढ़ा सकते है। मा० प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए देश और प्रदेश में श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया है। जिलाधिकारी द्वारा कृषक भाइयों से अपील की गयी कि किसान भाई गौ आधारित प्राकृतिक खेती अपनाकर अपने परिवार एवं देशवारियों के लिए रसायनमुक्त अनाज, फल, सब्जी, आदि उगागर लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित कर सकते हैं। वर्तमान में जनपद में 11000 में गौ प्राकृतिक खेती की जा रही है, इसे आगामी वर्ष में 30 गुना तक बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने किसानों से अपील की कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि अपनी पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है। उन्होने किसान भाइयो से अपील की कि वह अपने गौवंश को खुला न छोड़े और कहीं भी छुट्टा गौवंश पाये जाने पर पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार या पशु पकड़ने वाली टीम को सूचित कर नजदीकी गौशालाओं में संरक्षित कराये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सुरजीत कुमार नि० ग्राम घोड़ीधर विकास खण्ड हरपालपुर को कस्टम हायरिंग सेन्टर के ट्रैक्टर की चाभी एवं कृषक रोहित सिंह एवं शंकर दयाल सर्वनि0 ग्राम बघराई विकास खण्ड साण्डी को पावर स्प्रेयर मशीन, कृषक नरेश पुत्र बैजनाथ को 5एच.पी. महेश पुत्र सूरजबली को 5एच. पी. अवनीश कुमार तिवारी पुत्र ओमप्रकाश को 5एच.पी.. धर्मवीर गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनरायन को उएच.पी. रामबली पुत्र श्रीराम को उएच.पी. एवं राजीव कुमार पुत्र श्री बलवीर को एच.पी. को सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र, कृषककृष्ण, रवीकान्त मिश्रा, श्री श्याम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ज्ञानलाल को तोरिया मिनीकिट बीज वितरित किये गये। उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती फसल अवशेष प्रन्धन हेतु 50 व 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित कृषि यंत्रो की योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर 50 प्रतिशत व 90 प्रतिशत अनुदान पर उन्नतशील बीज उपलब्ध है। किसान भाई बीज भण्डार पर जाकर सभी प्रकार के अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते है। उप कृषि निदेशक ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति होने पर 72 घण्टे के अन्दर सूचना देकर क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकते है। उमेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान भाई खेती किसानी की लागत कम करने और अधिक उत्पादन के लिए कषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाये। हिमान्शू चौधरी व०प्रा०सहा0ग्रुप-ए द्वारा किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। नरोत्तम कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किसान भाइयों को भूमि संरक्षण एवं खेत तालाब की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयीं। डा० आर०डी० तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक गन्ना शोध संस्थान, शाहजहापुर द्वारा किसान भाइयो को गन्ना खेती की उन्नतशील तकनीकी की जानकारी दी गयीं। डा० रेखा दीक्षित, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। डा० डी०बी० सिंह, वैज्ञानिक, के०वी०के० हरदोई ने किसानों को फल सब्जी की खेती की जानकारी दी गयीं। जयराम सिंह, सेवानिवृत्त उप परियोजना निदेशक (आत्मा) द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयीं। विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर ने किसान भाइयों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती में बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में मीना सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी, ए०पी० सिंह, ए0आर0 कॉपोरेटिव सत्यनरायन प्रसार, एस०डी०ओ० विधुत विभाग, निहारिका, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सन्तोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी, समन्वयक फसल बीमा, ज्येष्ठ गन्ना, विपणन निरीक्षक, सुश्री सोनी कुशवाहा, श्री प्रभात कुमार, हिमान्शू चौधरी, अयाज अहमद व ओम ओमर, व०प्रा०सहा0ग्रुप-ए एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक उत्पादक संघ के धर्मेन्द सिंह एवं पदाधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?